


बीकानेर। चलता फिरता ठेका, व्हिस्की ऑन व्हील नाम से ऑनलाइन शराब की डोर टू डोर सप्लाई करने टू वाली गैंग के बदमाश को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि फूड सप्लाई की आड़ में डोर टू डोर शराब की सप्लाई का नेटवर्क खड़ा कर रखा है। गैंग में करीब 25 लोग शामिल हैं, जो 24 घंटे शराब की सप्लाई करते हैं। गैंग के लोग 24 घंटे में करीब 1.70 लाख रुपए कीमत की शराब सप्लाई कर देते हैं। गैंग के सरगना ने ऑनलाइन डिमांड के साथ ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम बना रखा है। गैंग के लोग एक-दूसरे से मिलते नहीं है और पूछताछ भी नहीं कर सकते। पूरा डिजिटल तरीके से कार्य कर रहा है।
भवानी सिंह निवासी मांडोता सीकर को अवैध रूप से डोर टू डोर शराब की सप्लाई करते मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। उससे 2 मोबाइल फोन, शराब सप्लाई के उपयोगी में ली जा रही बाइक और करीब 7 हजार रुपए कीमत की शराब व बीयर जब्त की है। उन्होंने बताया कि रात को शराब पीकर झगड़े करने वालों की शिकायत मिली। इस पर पूछताछ में घर पर ही शराब सप्लाई करने की जानकारी मिली। इसके बाद स्टिंग ऑपरेशन कर पालिका बाजार मालवीय नगर में शराब की सप्लाई करवाई गई।
