


बीकानेर। एक व्यक्ति ने लाठी और सरियों से हमला करने का आरोप लगाते हुए कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस संबंध में जेलवेल कुएं के पास निवासी 45 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र जसंवत सिंह ने दीपक, चन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 दिसम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की। जब परिवादी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठी, सरियों से मार की। जिससे उसके शरीर पर चो पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
