


बीकानेर। राजस्थान में गुरुवार को ठंड अपना प्रचंड रूप धरेगी। इस दौरान प्रदेश में घने कोहरे के साथ शीतलहर सर्दी बढ़ाएगी। जिसका असर आधे से ज्यादा प्रदेश पर रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 20 जिलों के लिए ओरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक गुरुवार को दो जिलों में अति शीत दिन के साथ अति घने कोहरे, चार जिलों में शीत दिन के साथ अति घने कोहरे, एक जिले में शीतलहर और 13 जिलों में घना कोहरा होने की संभावना है। ठंड के मौसम को देखते हुए केंद्र ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी है।
इन 20 जिलों में अलर्ट ( Today Weather alert in rajasthan)

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले में अति घने कोहरे के साथ अति शीत दिन होगा। इसके अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं में शीत दिन के साथ अति घना कोहरा व सीकर जिले में शीत लहर का प्रकोप रहेगा। इस संबंध में मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक व चूरू में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।