


बीकानेर। नोटबुक लेने के बहाने पहुंचे युवक ने युवती को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके अश्लील फोटो खींच लिए तथा वीडियो क्लिप बना ली। बाद में इनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती से कई बार दुष्कर्म किया। दरअसल, मामला चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट 22 वर्षीय पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में दी है।
रिपोर्ट में बताया कि 2022 में वह कस्बे के निजी कॉलेज में एमएससी में पढ़ती थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी रामपुरिया के देवेन्द्र सिंह के साथ एसएमएस के माध्यम से दोस्ती हो गई। अगस्त 2023 में उसके माता-पिता खाटू श्यामजी गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी युवक नोटबुक लेने के बहाने उसके घर पहुंचा। आरोप है कि अकेला देख आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील फोटो खींच लिए व अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। उसके बाद इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। इससे युवती परेशान हो गई और उसने अपने परिजनों को बताया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
