बीकानेर। जिले में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे-वैसे चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। नाल थाना क्षेत्र की संजीवनी विहार कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है। जहां चोर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में संजीवनी विहार कॉलोनी निवासी बल्लभ पुत्र ब्रजरतन ब्राह्मण ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी 17 दिसंबर को हुई। जहां अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
