आज सुबह से देश की तीनों बड़ी जांच एजेंसियां करीब 52 स्थानो पर अलग-अलग छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने 3 जनवरी की सुबह ताबड़तोड़ छापे मारे हैं. दोनों एजेंसियों की टीमों ने एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो आईएएस, कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे मारे हैं. जानकारी के मुताबिक, ईडी प्रदेश में हुए खनन घोटाले की जांच कर ही है. यहां राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों के अधिकारी जांच कर रहे हैं. दूसरी ओर, आयकर विभाग की टीमों ने उदयपुर से जुड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे मारे हैं. टीमों ने होटल फतेह और होटल रेडिसन ब्लू के ठिकानों पर छापा मारा है. ये कारोबारी मुंबई के बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि टीमों ने राजस्थान के साथ-साथ कोलकाता में भी दो ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है.
आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों ने राजस्थान व अन्य राज्यों में कुल 31 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं. जबकि, उदयपुर शहर में कारोबारी से जुड़े 27 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हो सकता है.
एनआईए की भी छापेमारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. शूटर रोहित, नितिन सहित अन्य के ठिकानों पर NIA टीम आज सुबह रेड करने पहुंची. अलसुबह से NIA टीम की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. राजस्थान हरियाणा में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में 10 और हरियाणा में 15 से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड चल रही है.

