


बीकानेर। जयपुर. राजधानी में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिन तक ठहरेंगे। झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन के दौरान पहले 6 जनवरी को पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब पीएम 5 जनवरी की दोपहर को ही जयपुर आ जाएंगे और 7 जनवरी को वापस लौटेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में आ रहे अधिकारी विधानसभा के नजदीक एमएलए फ्लैट्स में ठहरेंगे। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजभवन में ठहर सकते हैं। प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की सुरक्षा के अलावा आने वाले अधिकारियों के आवास पर दोस्तरीय सुरक्षा रहेगी। आवास के अंदर व बाहर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी अलग रहेगी। इसके अलावा जिन अधिकारियों को सुरक्षा मापदंड दिए गए हैं, उन्हीं के अनुसार उनके आवागमन के दौरान सुरक्षा रहेगी।
