


बीकानेर। फिर दो जगहों से बाइक हुई पार
बीकानेर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हर रोज चोरी के वारदाते सामने आ रही है। कभी घर से तो कभी दुकान से । इसी बीच दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो बाइक पार हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में भटड़ो के चौक में रहने वाले जितेन्द्र भदाणी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपनी बाइक को पीबीएम के कैंसर वार्ड के आगे खड़ी करके हॉस्पीटल में किसी से मिलने गया। कुद देर में वापस आया तो देखा की उसकी आरजे-07- एसआर-5233 नहीं मिली।

वहीं मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में सर्वोदय बस्ती निवासी महेश कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह जवाहर पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए गया हुआ था। वापस आया तो की उसकी आरजे-07- बीएस-3052 इक गायब मिली। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।