


बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पांच जनवरी तक छुट्टियां है लेकिन सर्दी तो जनवरी के पूरे महीने में कड़ाके की रहने वाली है।
बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में सर्दी ने दिसम्बर के अंतिम दिनों में ही अपना रंग दिखाना शरू किया है।
कलेक्टर को मिलता है छुट्टी का अधिकार
आमतौर पर शिक्षा निदेशक एक आदेश जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टर्स को अपने अपने क्षेत्र में तापमान को देखते हुए छुट्टी करने का अधिकार देते हैं। इस बार इस संबंध में अब तक आदेश जारी नहीं हुए हैं। किसी भी जिले के कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा नहीं की है। दरअसल, पांच जनवरी तक स्कूल्स में छुट्टी है । छह जनवरी को शनिवार और सात जनवरी को रविवार है। ऐसे में आठ जनवरी को ही इस संबंध में कलेक्टर्स आदेश जारी कर सकते हैं।
- Advertisement -

इन जिलों में सर्दी ज्यादा
वैसे तो पूरा प्रदेश ही सर्दी की चपेट में है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में सर्दी ज्यादा रहेगी। अभी एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। जिससे सर्दी बढ़ जाएगी। राहत इतनी है कि इस बार जनवरी में मावठ की बारिश होने की आशंका नहीं है।