


बीकानेर। देशनोक कस्बे में मोटरसाइकिल से गिरकर एक जना घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि झझू निवासी गौरीशंकर भार्गव ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई लूणाराम किसी काम से कुचौर अगुणी गया था। वह रविवार दोपहर दो बजे वहां से रवाना होकर देशनोक किसी रिश्तेदारी में आया था। फिर देशनोक से उसके गांव का ही राहुल मोटरसाइकिल लेकर गांव के लिए रवाना हुआ। मोटरसाइकिल लूणाराम चला रहा था। देशनोक से दो किलोमीटर दूर महेशदान की ढाणी के पास पहुंचे, तो सड़क पर अचानक मोटरसाइकिल फिसल गई तथा दोनों मोटरसाइकिल सहित गिर गए। हादसे में भाई के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे पहले देशनोक एवं बाद में पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसके भाई लूणाराम की मृत्यु हो गई।
