


बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर एरिया में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी के साथ बच्चों के गुल्लक भी चोरी कर लिए। खास बात ये है कि गुल्लक में भी चालीस-पचास हजार रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
घटना गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी के पास रहने वाले सत्यनारायण सोनी के घर की है। सोनी ने गंगाशहर पुलिस को बताया कि वो 29 दिसम्बर को अपने पैतृक गांव गया था। वापस लौटा तो उसे पता चला कि घर में चोर घुस गए हैं। घर के अंदर अलमारियां टूटी हुई है। चोरों ने सारा सामान इधर-उधर फैंक दिया। कीमत सामान वाली अलमारी को भी तोड़ा गया है। घर की दुकान का ताला भी टूटा हुआ है। दुकान में भी चोरी की गई है। अब तक चोरी हुए सामान की जो लिस्ट बनी है, उसमें एक सोने की अंगुठी वजन 3 ग्राम, पत्नी की सोने की अंगुठी वजन 6,नथ वजन 4-5 ग्राम, दो चांदी की पायल जोड़ी -150-170 ग्राम, बैग में 50-50 के नोट की 2 गड्डी यानी दस हजार रुपए, बैग में 20 के नोट की 1 गड्डी यानी दो हजार रुपए, बच्चों के गल्ले में नगदी चालीस से पचास हजार रुपए, चांदी के तीन सिक्के, 35-40 ग्राम, लक्ष्मीजी की दो मूर्ति चांदी की 50-50 (100 ग्राम), दुकान में जड़ाऊ के पिस भी चोरी हो गए। इसके अलावा 20 ग्राम के आसपास डायमण्ड पोलकी भी गायब है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने किस दिन यहां पर वारदात की है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।