


बीकानेर जिले के महाजन कस्बे में अपने ननिहाल आए करीब चार वर्षीय एक बच्चे के गले में रविवार दोपहर को खेलते हुए एक खिलौना मछली फंस गई. जिससे बच्चे की हालत गंभीर हो गई.। महाजन अस्पताल के चिकित्सक डॉ बलराम कूकना ने जैसे तैसे बच्चे की जान बचाई.जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ निवासी मोहम्मद रफीक का तीन चार साल का बेटा तनवीर अपनी मम्मी के साथ महाजन में अपने ननिहाल आया हुआ था. दिन में खिलौनों से खेलते वक्त बच्चे ने एक प्लास्टिक की खिलौना मछली को मुंह में डाल लिया. यह खिलौना बच्चे के कंठों में जाकर फंस गया. जिससे बच्चे की हालत गंभीर हो गई. बच्चे की हालत देखकर उसकी मम्मी व अन्य घरवाले भी रोने लगे.बाद में परिजन बच्चे को आनन फानन में महाजन अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सक बलराम कूकना ने जैसे तैसे कर उपकरणों की सहायता से गले में फंसे खिलौने को बाहर निकाल दिया. जिससे बच्चे की जान बच गई. चिकित्सक कूकना ने बताया कि बच्चों को ऐसे छोटे खिलौने व अन्य वस्तु नहीं देनी चाहिए जो गले में फंसने जैसी हो.
