


बीकानेर। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। मृतका के भाई अक्कासर गांव निवासी नरसीराम मेघवाल ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी छोटी बहन आशा (12) बाहरवीं कक्षा में पढ़ती थी। रिपोर्ट के मुताबिक मानसिक अवसाद के चलते 29 दिसम्बर को आशा ने खेत में बने कमरे में अपने आपको फांसी लगा ली। उसको पीबीएम लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
