


बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में एक 12वीं कक्षा में पढने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 29 दिसंबर को गांव अक्कासर की है। इस संबंध में मृतका के भाई अक्कासर निवासी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। भाई ने बताया कि 29 दिसंबर को लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास उसकी छोटी बहन जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। मानसिक अवाद के कारण खेत में बने कमरे में फांसी लगा ली। जिसे पीबीएम अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
