


बीकानेर। फोन पर जान से मारने की धमकी देना, तोडफ़ोड़ कर पत्थर फेंकने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर रोड एसबीआई बैंक के पीछे सुथारों का मौहल्ला निवासी अरुण सिंह पुत्र करणी सिंह ने चार नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर की रात को उसके व उसके दोस्त के मोबाइल पर फोन किया और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 28 दिसंबर को करीब साढ़े दस बजे बंटी, इरफान व पांच- सात अन्य लोग हथियारों से लैस होकर गंगाशहर रोड एसबीआई बैंक के पीछे घर पर आकर बाहर खड़ी मोटरसाईकिल में तोडफ़ोड़ की। यह सारी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसके बाद बाद गायों के बाड़े गोगागेट पशु चिकित्सालय के पीछे आकर दीवार व गेट को तोडने लगे। फिर सभी लोग बाड़े की दीवार कूदकर अंदर आये और पत्थरबाजी शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि वहां से भागकर हम लोगों ने बाड़े में बने कमरे में छिपकर जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉडों से मारकर कमरे का गेट भी तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित ईरफान, बंटी, असलम, शौफिन उर्फ कालू व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।
