बीकानेर। नागौर कस्बे के दांतिणा गांव में जियादास झुपी चौराहा के पास रात को करीब 9 बजे एक बाइक बिजली के पोल से टकराने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायल को पांचौड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नागौर रेफर किया गया। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल के एक हाथ पर मूलाराम तांतवास लिखा हुआ है।
