


बीकानेर। नापासर के भोजेरा गांव की रोही में न्ध खेत में मूंगफली निकालते समय मशीन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 28 दिसम्बर को खेत में ट्रैक्टर से मूंगफली निकालते समय मशीन की साफ्ट में तौलिया लपेटने से परमाराम जाट का गला दब गया। उसे पीबीएम लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
