


Khabar 21 News Bikaner – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक रुपया रोज सेवा संस्था की ओर से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया की बच्चों को और उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया और उनको बच्चों को पढ़ाने के लिए और बाल मजदूरी पर ना भेजने के लिए बोला गया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताते हुए बच्चों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए संस्था की प्रशंसा की , व हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया । इसी क्रम में संस्था के कुछ सदस्य वहां कुछ दिन जाकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देंगे,, संस्था की ओर से बच्चों को पेन पेंसिल कॉपी स्टेशनरी इत्यादि भी बांटी गई ,व उपस्थित सदस्यों व अतिथियों ने बच्चों व उनके परिवार के साथ अल्पहार किया ।संस्था के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे आज के कार्यक्रम में हसन अली गौरी,अब्दुल रशीद चौधरी ,अब्दुल रऊफ राठौड़ ,रमेश गहलोत ,दिनेश दिवाकर ,हेमंत सर, मनोज कुमार, मंजू लता रावत, शिवांगी भारद्वाज ,चंचल सेन ,मुमताज बानो, मुमताज शेख, चंचल सांखला, दुर्गा मारू ,समीरा परवीन , रानी पारीक, महावीर गिडिया ,सौरभ जैन, विजेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे
