


बीकानेर। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की आशंका प्रबल है। इन स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों की महिलाएं व युवतियां काम कर रही हैं। इन स्पा सेंटर के चक्कर में पड़ कर युवा गलत राह पर चल रहे हैं। मसाज करने के लिए किसी भी सेंटर के पास कोई लाइसेंस नहीं है, सभी अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस के पास दर्जनों शिकायत पहुंच रही है लेकिन पुलिस आंख मूंद कर बैठी है।
शहर में 40 से अधिक स्पा सेंटर
शहरभर में 40 से स्पा सेंटर हैं, जहां मसाज के नाम पर अवैध काम किए जा रहे हैं। इन मसाज सेंटरों में युवाओं को बरगलाया जा रहा है। युवा गलत राह में पड़ रहे हैं। यह सब पुलिस व जिला प्रशासन की आंख के नीचे हो रहा है। यह मसाज सेंटर संचालक बेखौफ होकर धंधा कर रहे हैं। शहर में सर्वाधिक स्पा सेंटर कोटगेट थाना इलाके में संचालित हो रहे हैं।
यहां-यहां चल रहे स्पा सेंटर
- Advertisement -

मॉर्डन मार्केट में 15, रानीबाजार में 11, कोटगेट व रेलवे स्टेशन रोड 9, जेएनवीसी में दो, गंगाशहर में दो स्पा एवं जयपुर रोड पर दो स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कोटगेट थाना इलाके के एक बहुमंजिला इमारत में अवैध रूप से स्पा सेंटर चल रहा है, जिसके पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर दबिश भी दी लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में किए जा रहे अवैध जिस्म फरोशी कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में कहां-कहां अवैध रूप से स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं इस बारे में बताया गया है। शिकायतकर्ता ने स्पा सेंटर संचालकों के साथ पुलिस की मिलीभगत के भी आरोप लगाए है