


बीकानेर। कार की सर्विस करा कर वापस लौट रहे व्यक्ति पर कुछ लोगों ने लाठी सरियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। घायल के पर्चा बयान पर मुक्ताप्रसाद नगर थाने में तीन नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है। मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 20 निवासी महेन्द्र सिंह 34 पुत्र भवानी सिंह हाडा के पर्चा बयान पर मनोहर सिंह, मदन सिंह, डूंगर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह पूगल रोड पर कार को सर्विस करा कर वापस घर आ रहा था। इस दौरान वह कार को सडक़ किनार खड़ा करके दोस्त अशोक से बातें कर रहा था। तभी आरोपी गाडियों में आए और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके दोस्त अशोक के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त तर दिया। घटना का पता चलने पर परिवादी के भाई व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल महेन्द्र को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
