


बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो व्यापारियों व दुकानदारों को माल खरीदने के बाहने ठगी के जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि व्यापारी ने समझदारी से काम लिया ऐसे में वह ठगी से बच गया। वरना, ये ठग उसका बैंक खाता साफ कर देते। व्यापारी राजेश ने बताया कि उसकी मुक्ताप्रसाद नगर में जय अम्बे प्लाईवुड नाम से फर्म है। आज सुबह कॉल आया कि केंद्रीय विद्यालय से प्रिंसिपल अनिता बोल रही हूं, 40 नग प्लाई भेज दें, जो बिल होगा अमाउंट वहीं दे देंगे। आपके नम्बर हमारे कारपेंटर ने दिए हैं, माल हमने भेज दिया, अमाउंट हुआ 70400, हमें कहा कि 40000 नगद दे रहे है 30400 बैंक में देंगे। हमने कहा ठीक है। फिर एक बंदे का कॉल आया जिसने अपना नाम रोशन सिंह बताया और बोला यह क्यूआर कोड है, इस पर एक रुपया डालो, उस कोड पर आर्मी लिखा था। व्यापारी ने कहा कि जब भुगतान आपको करना है तो मैं क्यों एक रुपया डालूं, उसने बोला आर्मी में कन्फर्मेशन जरूरी होती है। इस पर व्यापारी समझ गया कि उसके साथ कोई गलत कर रहा है, उसके साथ ठगी का प्रयास हो रहा है। ऐसे में व्यापारी ने समझदारी से काम लेते हुए अपने खाते की समस्त धनराशि अपनी धर्मपत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी। फिर मैने बोला अब बोल कहां भेजूं एक रुपया। उसके बाद से वो नकली मैडम और वो अकाउंटेंट फोन नहीं उठा रहे और ना ही उन्होंने माल स्कूल में उतारा, बोले माल होस्टल में उतरेगा, वही नगद देंगे। व्यापारी ने बताया कि लगता है फ्रॉड लोग थे, जो उसकी समस्त जमा पूंजी उड़ा ले जाते। व्यापारी ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फ्रॉड लोगों से सावधान रहें तथा कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापारी ने बताया कि दोनों के अभी नंबर चालू है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहे।
