


बीकानेर। जयपुर में डांस टीचर के नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। डांस के लिए जाने पर क्लास में अकेला पाकर आरोपी टीचर ने नाबालिग को पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने के साथ ही मोबाइल में गंदे वीडियो दिखाए। करधनी थाना पुलिस ने आरोपी डांस टीचर को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट करवाई है। उन्होंने बताया- उनकी 11 साल की बेटी के साथ डांस टीचर कृष्णा ने छेड़छाड़ की। शिकायत में बताया कि उनकी बेटी करधनी इलाके में स्थित एक डांस क्लास में जाती है। सोमवार शाम को नाबालिग बेटी डांस क्लास गई थी। क्लास में डांस टीचर सो रहे थे और क्लास में कोई नहीं था।

इस दौरान डांस टीचर कृष्णा ने उसे गलत तरीके से छुआ। मोबाइल में गंदे वीडियो दिखाए। शाम करीब 5:45 बजे नाबालिग बेटी डांस क्लास से घर लौटी तो डांस टीचर की करतूत के बारे में बताया। नाबालिग बेटी की आपबीती सुनकर गुस्साए परिजनों ने करधनी थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर देर रात आरोपी डांस टीचर कृष्णा पंवार (25) निवासी चाणक्यपुरी निवारु रोड को अरेस्ट कर लिया है।