


बीकानेर। नोखा के वार्ड नंबर 45 में सोमवार को बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 24 से ज्यादा घरों में बिजली की लाइन ट्रिपिंग होने से लाखों रुपए के घरेलू बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
वार्ड नंबर 45 के पार्षद जय किशन जाट ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे के बाद ही उनके पूरे मोहल्ले में लाइट नहीं थी। शाम 6 बजे बाद जैसे ही बिजली विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति शुरू की गई। इस समय मुख्य सड़क पर लगे हुए एक खंभे में बिजली के तार अचानक जलने लगे। जिससे वहां मौजूद लोग घबराकर भागने लगे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
शॉर्ट सर्किट के कारण लोगों के घरों में भी बिजली के तार जल गए और 24 से ज्यादा घरों में लाखों रुपए के बिजली के उपकरण जिनमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ट्यूब लाइट, हीटर, मोबाइल, बल्ब मोबाइल के चार्जर सहित अनेक बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए।

मोहल्ले के अचानक बिजली के तार में हुई ट्रिपिंग के कारण घरेलू उपकरण खराब होने की जानकारी मिली तो विद्युत विभाग के अधिकारियों को पार्षद जय किशन जाट ने फोन पर घटना की जानकारी देकर बिजली की आपूर्ति बंद करवाई। जिसके बाद देर रात 10 बजे बाद विभाग के अधिकारियों ने एक बार टेंपरेरी बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी।
- Advertisement -
पार्षद जय किशन जाट ने बताया कि नरसीराम, मांगीलाल, प्रेमाराम, नरसी राम पुत्र छेलाराम, राधेश्याम, पदमाराम, रुपाराम सहित अनेक गरीब परिवारों के घरों में बिजली के उपकरण जल गए। जिनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही। साथ ही पीड़ित परिवारों को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। एईएन कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ले वासियों की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जाएगी।