


बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। इस संबंध में बरसिंहसर निवासी कालूराम मेघवाल की ओर से बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका बेटा हंसराज 24 दिसंबर की दोपहर घरेलू काम से बाइक से उदयरामसर बाइपास पहुंचा तब एक बस के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार हंसराज बुरी तरह घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
