बीकानेर। देराजसर हत्याकांड में दिन भर चली गहमागहमी के बाद मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना जारी रखने एवं शव नहीं लेने का निर्णय किया है। यहां सभी प्रकार की वार्ताएं विफल हुई एवं ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ रहा है। धरने पर ग्रामीणों से समझाईश करने के लिए अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक प्यारेलाल शिवराण भी पहुंचें एवं पुलिस द्वारा मामले में गंभीरता के साथ कार्य करने की बात कही है। शिवराण ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कहते हुए शव लेने एवं अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया। लेकिन ग्रामीणों व परिजनों ने सामूहिक रूप से पहले गिरफ्तारी की मांग की। वार्ताएं एवं समझाईश के अनेक दौर चले परंतु विफल रहे और सोमवार सुबह और अधिक संख्या में ग्रामीणों के धरना स्थल पर पहुंचने के आह्वान के साथ धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया है।विधायक ने की वार्ता, पूर्व विधायक भी पहुंचें धरने पर, नेता रहे सक्रिय।देराजसर हत्याकांड में क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत भी सक्रिय हुए एवं जयपुर से पुलिस प्रशासन से वार्ता कर शीघ्रताशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया धरनास्थल पर पहुंचें। महिया ने परिजनों को सांत्वना देते हुए क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं से भय का माहौल बनने की बात कही है। महिया ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। धरनास्थल पर तोलाराम जाखड़, श्रीराम भादू, केशराराम गोदारा, शिव सारस्वत आदि नेता भी पहुंचें।
