बीकानेर। राजस्थान के एक भाजपा विधायक का एक महिला एसडीएम को सार्वजनिक रूप से खरी-खरी सुनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में भाजपा विधायक एक महिला एसडीएम को निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई झेलने को लेकर चेताते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो भीलवाड़ा के शाहपुरा क्षेत्र का बताया गया है। इसमें शाहपुरा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा एक महिला एसडीएम को सार्वजनिक रूप से हड़काते दिख रहे हैं।
सामने आया है कि शाहपुरा के रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम जारी था। यहां आमजन से संवाद के दौरान क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई और महिला मेटो को बदलने की बात हुई। तभी अचानक विधायक लालाराम बैरवा तैश में आ गए और महिला एसडीएम को तल्ख़ अंदाज़ में निर्देश देते दिखे।
इसी बीच विधायक ने एसडीएम को ”नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी” कहते हुए चेताया भी। भाजपा विधायक का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
