


बीकानेर। दुकान पर बैठे युवक पर तलवार व लोहे के पाईपों से हमला करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सर्वोदय बस्ती स्थित विमल भवन के पीछे किराये के मकान में रहने वाले रविन्द्र पुत्र रामकिशन गोदारा ने तीन नामजद व दो-तीन के अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना 22 दिसंबर दोपहर पूगल फांटा की बताई है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी उसकी दुकान पर सुनील आचार्य, प्रदीप आचार्य, मनोज व दो-तीन अन्य आये और आते ही सुनील आचार्य ने उससे दारू पीने के दो हजार रुपए मांगे। उसने जब पैसे देने से मना किया तो वह गुस्सा हो गया। अभी सुनील आचार्य ने तलवार निकाल कर उसके सिर पर वार किया। उसके बाद प्रदीप, मनोज व अन्य ने लोहे के पाईपों से ताबड़तोड़ वार किये। जिससे वह नीचे गिर गया और रोला किया। शोर-शराबा हुआ तो आसपास के लोग आ गये। आरोप है कि इस दौरान सुनील आचार्य ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और प्रदीप ने उसकी जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिये और जाते-जाते धमकी दी कि अगर उसने मुकदमा दर्ज करवाया तो जान से मार देंगे। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
