बीकानेर। अजमेर जिले के किशनगढ़ में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड लिया और दूसरा कार्ड थमा दिया। बाद में एक लाख 35 हजार की राशि विड्रोल कर ली। मैसेज आया तो पीड़ित को पता चला। अज्ञात के खिलाफ गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
डाबरियानी खुर्द -मेडतारोड जिला नागौर हाल वार्ड 2 लुहार कोलोनी रुपनगढ रोड गांधीनगर किशनगढ निवासी बाबूलाल पुत्र भंवराराम जाट ने बताया कि वह मकराना रोड मेगा हाइवे स्थित बैक आफ बडोदा के एटीएम से पैसे निाकलने के लिए गया। यहां दो बार कार्ड स्वीप किया लेकिन पैसे नहीं निकले। इसी दौरान पीछे खड़े सख्स ने मदद के लिए एटीएम कार्ड लिया। इसके बाद एटीएम से लेन देन नहीं होने की बात कहकर वापस लौटा दिया। इसके बाद वह लौट आया और मैसेज मिला कि खाते से 1 लाख पैतीस हजार रुपए विड्रोल हो गए है। इस पर कार्ड देखा तो पता चला कि कार्ड किसी ओर का था। आरोपी युवक ने धोखाधड़ी कर कार्ड बदल लिया और राशि विड्रोल की। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

