बीकानेर। 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। 199 नए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए दो दिन के लिए यह विशेष सत्र बुलाया गया है। सदन में केवल शपथ दिलाने के अलावा कोई कामकाज नहीं होगा। प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा विधानसभा पहुंच चुके हैं। सबसे पहले सीएम, इसके बाद दोनों डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई जाएगी, फिर एक-एक करके दूसरे विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

वहीं विधायक विधानसभा पहुंच रहे है । बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास मोटर साइकिल पर विधानसभा पहुंचे है।

