


बीकानेर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत 20 दिसंबर को होगी। दो दिनों तक चलने वाले सत्र में चुनाव में जीत कर आए सभी नए विधायकों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पहला सत्र 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगा। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ द्वारा 20 दिसंबर को नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा।
