बीकानेर। बीकानेर घर पर कब्जा करने की नीयत से तलवारों व हथियारों से लैस होकर हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम जेएनवीसी थाना इलाके शिवबाड़ी रोड बल्लभ गार्ड में सोमवार को दिन में घटित हुआ। पीडिता ममता राजपूत पुत्र पूनम सिंह ने शिवराजसिंह, माधोसिंह, योगेन्द्र सिंह एवं 20-25 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर 12 बजे उक्त लोग घर पर कब्जा करने की नीयत से आए। उस समय वह अपने माता-पिता व बहनोई सोहनसिंह के साथ घर पर थे तभी आरोपियों ने घर पर लोहे की एंगल व पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जब घर के सदस्य बाहर निकले तो आरोपियों ने उन पर लाठी व तलवार से हमला बोल दिया। हमले में सोहनसिंह के तलवार से चोट लगी। हमलावरों ने हनुमानसिंह का ऑफिस तोड़ दिया। घर के बाहर खड़ी बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता की मां के साथ अभद्रता की।
अफरा-तफरी मची, खौफ बना रहा हमला व शोर- शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आरोपी बेखौफ पीडित पक्ष को धमकाते रहे। घरवाले ने उनका विरोध किया तो मारपीट करने लगे। करीब एक घंटे तक फिल्मी स्टाइल में आरोपी उत्पात मचाते रहे। घटना की सूचना देने के कई देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी वहां से भाग गए। पहले से चल रहा मुकदमा पीडिता ने बताया कि आरोपी माधोसिंह व उसका बेटा शिवराज सिंह ने पहले भी घर पर कब्जा करने की कोशिश की थी। उक्त जमीन के संबंध में आरोपी माधोसिंह के साथ मुकदमा चल रहा है। इसके बावजूद आरोपियों ने घर मला किया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिसखाष्टोपियों से मिलीभगत कर उन्हें घर से बेदखल करनी चाहती है। ऑफिस में तोडफ़ोड़,करने, सीसीटीवी तोडने व नकदी ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे आरोपी हथियारों से लैस होकर आए। आरोपियों ने ऑफिस पर कब्जा करने की नीयत से तोडफ़ोड़ की। आरोपियों ने पूर्व में भी तोडफ़ोड़ की। सोमवार आरोपियों ने ऑफिस को पूरा क्षतिग्रस्त कर दिया। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। ऑफिस की टेबल की दराज में रखे 20 हजार रूपए लूट ले गए।

