


बीकानेर। अंत्योदय नगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के फांसी खाने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा कर दिया है। अब तक माना जा रहा था कि पांच सदस्यों में एक ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी थी, जबकि शेष चार ने फांसी लगाई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि सभी ने फांसी लगाकर ही जान दी थी। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो गई है कि सभी ने फांसी लगाई थी। घर का मुखिया हनुमान, पत्नी विमला, बेटे ऋषि और मोनू व बेटी गुड़िया ने अलग- अलग तीन जगह फांसी लगाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये भी स्पष्ट हो गया कि किसी को पहले मारकर फांसी पर नहीं लटकाया गया था। बल्कि सभी ने फंदा ही लगाया था। किसी भी मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान नहीं है। जिससे ये प्रतीत हो कि हत्या की गई है। उधर, पुलिस ने हनुमान सोनी के पिता और भाई आदि से पूछताछ करके ये पता लगाने का प्रयास किया है कि पचास लाख रुपए की किस जायदाद में उसे हिस्सा नहीं मिला था। जो कागज तैयार किए गए, उनमें कोई फर्जीवाड़ा किया गया या नहीं? अब तक पुलिस को ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जिसमें पचास लाख रुपए के हिस्से वाली सम्पति हो। उधर, पुलिस ने अपने स्तर पर पड़ोसियों से पूछताछ की। सभी ने ये ही बताया कि दो बच्चे जरूर बाहर खेलते थे, इसके अलावा पति पत्नी कभी पड़ोसियों से घुले मिले ही नहीं थे। मोनू घर के सामने बने मंदिर में खेलने के लिए हर रोज पहुंचता था और बेटी गुड़िया आसपास की लड़कियों के साथ बेडमिंटन खेलती थी। खुद एसपी पूछताछ के लिए वापस इस मकान पर गई थी।
