बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य परीक्षा को लेकर फॉर्म भरे जा रहे हैं। विद्यार्थी 19 दिसंबर तक ई- मित्र केन्द्रों पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए एबीसी आइडी अनिवार्य है। इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर थी। लेकिन, इसके बाद अंतिम तिथि को बढ़ाकर 19 दिसंबर कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में और बढ़ोतरी भी हो सकती है। अब तक तीन लाख साठ हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म जमा करवा चुके हैं।