बीकानेर। बढते गैंगवार ,बेखौफ घुमते आदतन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बीकानेर रेंज में 22 संगीन अपराधों में नामजद अपराधियों की राउडी रिपोर्ट जबकि चार अपराधियों की हिस्टीशीट खोलने के आदेश पुलिस महानिरीक्षक ने जारी किए है। जानकारी के अनुसार आदेश में बीकानेर के सदर थाना इलाके के भुट्टों का बास निवासी शहजाद उर्फ साजिद (35) पुत्र लाल मोहम्मद और साजिद खां (23) पुत्र सत्तार खां, श्रीडूंगरगढ़ के कोतवाली थाना इलाके के गली नंबर दस सेतिया फार्म निवासी गौरव (26) पुत्र रती मोहन मेघवाल, इन्दिरा कॉलोनी गली नंबर 13 के इशू डागला (26) पुत्र मुरारीलाल नायक, हनुमानगढ़ टाउन के मुण्डा निवासी मुकेश कुमार (23) पुत्र हनुमान जाट, पीलीबंगा के माणकथेड़ी निवासी सोनू भाम्भू (24) पुत्र कालूराम जाट और अनूपगढ़ जिले के 63 जीबी निवासी गुरजन्ट सिंह उर्फ गुरदास पुत्र मानविन्द्र सिंह उर्फ पलविन्द्र सिंह और रावलामंडी वार्ड पांच निवासी नत्थूराम उर्फ बादल (27) देवीलाल नायक की हिस्ट्री खोलने के आदेश दिए गए हैं 88 नए अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट.बीकानेर रेंज में इस साल अब तक 88 नए बदमाशों की एचएस और 38 की राउडी शीट खोली गई है. बीकानेर में 32, श्रीगंगानगर में 33, हनुमानगढ़ में 14 और अनूपगढ़ में 9 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इसके अलावा बीकानेर में 14, श्रीगंगानगर में 11, हनुनानगढ़ में 9 और अनूपगढ़ में चार बदमाशों की राउडी शीट खोली गई है.
