बीकानेर। विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोट डालने के लिए मना करने पर जाति सूचक गालियां निकालना व मरने मारने की धमकियां देने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा केडली निवासी बालुराम ने ओमप्रकाश पीटीआई, प्रेमाराम, समताराम, गोविंदराम निवासी केड़ली के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 25 दिसंबर को बूथ संख्या 183 राजकीय महात्मा गांधी विधालय केड़ली की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपीगण ने मतदान के फर्जी वोट डाल रहे थे। उसके द्वारा ऐसा करने के लिए मना किया तो उसे जातिसूचक गालियां निकाली व मरने मारने की धमकियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
