


बीकानेर। पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने ण बताया कि 6 अप्रैल 2023 को पलाना कनिवासी राजकुमार पुत्र आसाराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई पन्नालाल के साथ मुकेश व दो-तीन अन्य लोगों ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसके भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद परिवादी की रिपोर्ट पर हत्याका प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के संबंध में विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पिछले 8 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए हुलिया बदलकर अहमदाबाद, सूरत, बीकानेर आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था। उस पर 10 हजार रुपए का ईनाम रखा था। आरोपी पलाना निवासी बबलू उर्फ बाबूलाल पुत्र बिजाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है व अन्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कश्यप सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी, तेजाराम, राकेश शामिल रहे। कांस्टेबल तेजाराम की विशेष भूमिका रही।
