


बीकानेर। बेटी की शादी करने गांव गए व्यक्ति के राजकीय आवास से सिलेंडर व अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नंदराम यादव ने सदर थाने में अज्ञातलोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करने के लिए कोटपुतली गया था। 11 नवंबर से 15 दिसंबर तक गांव में था। 15 दिसंबर की शाम सात बजे वापस आया तो उसे राजकीय आवास छह ए का ताला टूटा हुआ मिला।
घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। वहां से गैस सिलेंडर, पानी की मोटर सहित अन्य सामान गायब था।
