


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र गांव प्रहलादपुरा रोडा में युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पिता-पुत्र पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा क्षेत्र के प्रहलापुरा रोडा निवासी उमेश धारणिया ने थाना में परिवाद दिया कि नोखा निवासी शिवनारायण बिश्रोई व उसके पुत्र विष्णु ने उसके साथ मारपीट की व चाकु से जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की व जान से मारने की धमकी भी दी पुलिस से परिवाद के आधार पर पिता-पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच नोखा थाना के हैड कांस्टेबल गंगाबिशन को सौंपी गई है।
