


बीकानेर। गाडिय़ां लेकर आए लोगों द्वारा परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में श्यामलाल विश्नोई ने चोखाराम, निहालचंद, रविन्द्र, हेतराम, रामस्वरुव, उर्मिला, मनो कुमारी, लिछमा, शारदा, अम्बेश्वरी, शिवराज, महावीर, भागीरथ, व 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी बोलेरो, स्कार्पियों गाड़ी लेकर आए और दीवार के ऊपर से ही उसके घर में घुस गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई। प्राथी ने बताया कि हाथों, लाठी, सरियों, तलवार लेकर आए आरोपियों ने उसकी माता शंकरी देवी के साथ मारपीट की और कान के झूमके, गले का हार तोड़ लिया। प्राथी के अनुसार आरोपियों ने प्रार्थी के भाई के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
