बीकानेर। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, प्रभावी क्रियान्वयन व योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को देने के उद्देश्य से 16 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जाएगी। यात्रा की शुरुआत केंद्र सरकार स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जाएगी।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 2 बजे से रविंद्र रंगमंच बीकानेर में आयोजित होगा, इसके साथ-साथ 16 दिसंबर को ही 2 बजे से ग्राम पंचायत उदासर में भी ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा ।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी विभागों अधिकारियों को संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों के चिन्हीकरण का कार्य करवा कर अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दिन सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं।
