बीकानेर ट्रेन की चपेट में आने से एक चरवाहे समेत करीब चौदह भेड़ोंकी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर से रवाना हुई ट्रेन सूरतगढ़ की ओर तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान जैतसर के पास गांवहिंदो का रहने वाला चरवाहा यासीन खान अपनी कुछ भेलेकर रेलवेट्रैक के पास चल रहा था। इस दौरान कुछ भेड़े रेलवे ट्रैक की ओरचली गई और यासीन खां उन्हें बचाने के लिए दौड़ा तभी दौरान ट्रेनआ गई और चरवाहा की मौत हो गई। माना जा रहा है कि कोहरे केचलते चरवाहा ट्रेन नहीं देख पाया और इसकी चपेट में आ गया। पुलिसने मौके पर पहुंचकर परिजनों की तलाश की। आस-पास के लोगों सेपूछताछ के बाद चरवाहा की पहचान हुई। इसके बाद उसके परिजनोंको सूचना दी गई। हादसे के समय चरवाहे के साथ एक बच्चा कोसूभी था। हादसे के बाद वह नहीं मिला। उसे इधर-उधर तलाशा गया।तब घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिला।
