


बीकानेर। जिला मुख्यालय के राजकीय संप्रेषण एवं किशोर सुधार गृह से बुधवार की रात को तीन बाल अपचारी छत की जाली काट कर फरार हो गए। यह बाल अपचारी हाल ही में संप्रेषण गृह में आए थे। बाल अपचारियों के भागने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किशोर गृह के अधिकारियों ने बाल अपचारियों के भागने की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को दी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर व सदर एसएचओ सुरेन्द्र पचार को मौके पर भेजा। हालांकि पुलिस और बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने साढ़े चार घंटे में ही तीनों बाल अपचारियों को पकड़ लिया।
