


बीकानेर। नोखा में तेज रफ्तार बस की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद बिहार के बेगुसराय जिले के चकोर निवासी विश्वेश्वर कुमार मुकदमा दर्ज करवाया कि गुरुवार रात को वो बीकानेर रोड नोखा में रीको मजदूरी करने के लिए जा रहा था।
इस दौरान शिवजी बिश्नोई व बी.एल. संचेती के मील के बीच में पहुंचा तो सामने से एक बस के चालक ने बीकानेर की तरफ से नोखा की तरफ आते समय तेज गति व लापरवाही से व उपेक्षा पूर्ण चलाते हुए आया। साइड में साईकिल पर चलते हुए बिहार के बेगुसराय जिले के चकोर निवासी असेसर कुमार साह के टक्कर मारी। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद असेसर कुमार को एंबुलेंस में डालकर नोखा अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा व मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
