


बीकानेर। चूरू जिले की कोतवाली पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी चोर को गुरुवार दोपहर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। शातिर चोर जनवरी माह से ही फरार चल रहा था। उस पर चार मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी के पास वार्ड 58 निवासी मो. सैफ कुरैशी (21) को पुलिस ने गुरुवार दोपहर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। शातिर चोर पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं। वह सभी मामलों में फरार चल रहा था। इस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने कॉल डिटेल और आसूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिस चोरी गैंग में वह काम करता है। उसके तीन शातिर चोर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुका है। मो. सैफ कुरैशी काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। पुलिस ने गुरुवार शाम आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में पुलिस उससे चोरी करने के तरीके और चोरी के सामान के बारे में पूछताछ करेगी।
