


बीकानेर। बीकानेर में एक परिवार के पांच लोगों द्वारा सुसाइड करने के मामले में एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम के दौरान एक और सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट परिवार के मुखिया मृतक हनुमान सोनी की जेब से मिला है। इस सुसाइड नोट में भी वही बात लिखी गई है जिसमें उसकी पत्नी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में पाई गई। सुसाइड नोट में परिवार वालों पर परेशान करने, संपत्ति में हिस्सा नहीं देने तथा बार-बार पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडीशनल एसपी (शहर) के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन किया है। जिसमें सीओ सिटी, सीओ गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद थाना एसएचओ सहित साईबर एक्सपर्ट, मेडिकल एक्सपर्ट को शामिल किया गया है।
एसपी ने बताया कि कल घटना के दौरान एफएसएल टीम का घटना स्थल का प्रशिक्षण किया तो इस दौरान एक सुसाइड नोट मिला। जो प्रथदृष्टया मृतका विमला देवी द्वारा लिखा गया प्रतीत होता है। जिसमें उसने अपने परिजनों पर धमकाने, परेशान करने का, बंटवारे में पैसे नहीं देने तथा बार-बार पैसे मांगने के आरोप लगाए है। एसपी ने बताया कि दोनों सुसाइड नोट को एसआईटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच सभी साक्ष्यों व सबूतों के आधार पर की जाएगी।
