बीकानेर,। जातिसूचक गालियां निकाली, पीटा, अपमानित किया, श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को जातिसूचक गालियां निकाल वे उसकी पिटाई करने के आरोप में उदरासर निवासी रामनिवास जाट, बाबूलाल जाट तथा जितेन्द्र भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पीडित उदरासर निवासी सीताराम मेघवाल पुत्र मुनीराम ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 12 दिसंबर की देर शाम साढे सात बजे उसको पीटा, जातिसूचक गालियां निकाली और अपमान किया। मामले की जांच आरपीएस सीओ श्रीडूंगरगढ गोमाराम जाट को सौंपी गई है।मामले की जांच आरपीएस सीओ श्रीडूंगरगढ गोमाराम जाट को सौंपी गई है।मामले की जांच आरपीएस सीओ श्रीडूंगरगढ गोमाराम जाट को सौंपी गई है।
