बीकानेर । लॉरेंस गैंग के नाम से फिर एक ज्वैलर को धमकी मिली है। यह धमकी जोधपुर के एक ज्वैलर को मिली है। इस संबंध में ओमप्रकाश सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी शहर के घोड़ों का चौक में सुदर्शन ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। ज्वेलर ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे पहला मैसेज और कॉल आया, जो उसने अटेंड नहीं किया। वॉट्सऐप वाले इस नंबर पर लॉरेंस की फोटो लगी थी।इसके बाद मैसेज आना शुरू हुए और लिखा कि-तुझे तेरी जान प्यारी है तो 5 लाख रुपए का बंदोबस्त करना होगा। ज्वेलर ने बताया कि रुपए नहीं देने पर लिखा कि-अगला टारगेट तू है। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ज्वेलर ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि मैसेज में लॉरेंस ग्रुप के निक्की बराड़ के नाम से धमकी दी गई और 5 लाख की डिमांड की गई। मैसेज में पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
