बीकानेर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक नई दिल्ली के आह्वान पर देशभर में ग्रामीण डाक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के ग्रामीण डाक कर्मचारियों मुख्य डाक घर के आगे धरना लगाया है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया की देश के तीन लाख ग्रामीण डाक कर्मचारियों को नियमित कर और 8 घटे ड्यूटी, पेंशन सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। धरनार्थियों ने कहा की जब्त तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। बता दें की ग्रामीण डाक कर्मचारियों को प्रतिदिन सिर्फ 3 से 4 घंटे ही काम दिया जाता है और ना ही उन्हें सरकार की योजनाओं के लाभ भी नहीं दिए जा रहे है, जिसके चलते ग्रामीण डाक कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्य डाक घर के आगे अनिश्चित कालीन धरना लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
