बीकानेर। राजस्थान के नए सीएम का इंतजार मंगलवार को खत्म हो जाएगा। पार्टी कार्यालय पर शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी और नए सीएम की घोषणा कर दी जाएगी। हर किसी की जुबान पर एक ही प्रश्न है कि वसुंधरा राजे की जगह किसी और को सीएम बनाकर पार्टी रिवाज बदलेगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे। अन्य दो पर्यवेक्षक सरोज पांडे और विनोद तावड़े भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों को दोपहर एक बजे पार्टी कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पहले रजिस्ट्रेशन और फिर भोजन होगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में सीएम के साथ—साथ दो डिप्टी सीएम की भी घोषणा हो सकती है। साथ ही स्पीकर भी बैठक में ही घोषित किया जा सकता है।
