बीकानेर।रविवार को हुए क्षेत्र में दर्दनाक हादसों की बुरी खबरें सामने आ रही है। नेशनल हाईवे पर सातलेरां बिग्गा के बीच हुए हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई थी वहीं बेनीसर के पास हुए हादसे में एक मौत होने के समाचार सोमवार को सामने आए है। इस हादसे में गांव ठुकरियासर निवासी भगवानसिंह अपने ससुराल बम्बलू से अपनी पत्नी पूजा एवं दस वर्षीय बच्चे अंकित को लेकर गांव लौट रहा था। रास्ते में बेनीसर के पास श्रीडूंगरगढ़ की और से जा रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना के बाद पती-पत्नी एवं बच्चे को गंभीर अवस्था में बीकानेर रैफर किया गया था और पीबीएम चिकित्सालय में दौराने इलाज भगवानसिंह की मृत्यू हो गई। इस संबध में मृतक के भाई भवानीसिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज एवं गफलत से गाड़ी चला कर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान करेगें।
